दुबई में होने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर सम्मेलन में,भारत की तरफ़ से भाग लेंगे मुज़फ़्फ़रनगर निवासी नज़र मौहम्मद


  
 मुज़फ़्फ़रनगर। चरथावल कस्बा के ग्राम दधेडू खुर्द के निवासी 22 वर्षीय नजर मौहम्मद गौर पुत्र  जाबिर हसन विदेश में आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय स्तर पर चार दिवसीय सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेगें। दुबई में अरब यूथ इन्टरनेशनल मॉडल यूनाईटिड नेशन्स द्वारा आयोजित होने वाली 20 मई से 23 मई तक की कांफ्रेस में एक बार फिर भाग लेने का मौका जनपद के नजर मौहम्मद गौर को मिला है। इससे पहले भी नजर मौहम्मद गौर कई सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। नजर मौहम्मद गौर नेवी में कार्यरत है। पूरे विश्व में 12477 आवेदनकर्ताओं में से मुजफ्फरनगर के नजर ने भी इस कांफ्रेस में भाग लेने के लिए औपचारिकता पूरी करने में सफलता हासिल की है। नजर मौहम्मद ने अपनी पढाई मुजफ्फरनगर, नोएडा और लखनऊ से पूरी की है। नजर मौहम्मद गौर इन्टरनेशल ग्लोबल नेटवर्क के छात्र है। नजर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि इस कांफ्रेस में पूरे विश्व से युवा वर्ग विशेष तौर पर शिरकत करेगा। 2016 से नजर हर साल इस तरह की कांफ्रेस में भाग लेते आ रहे है। इस कांफ्रेस में भाग लेने के लिए उन्होने इन्टरव्यू में आंतकवाद, शिक्षा, सुरक्षा और शांति जैसे अहम मुद्दो पर अपनी बात रखी जिसके चलते 12000 से अधिक आवेदनकर्ताओं में से उनका चयन हुआ है। इस कांफ्रेस में पूरे विश्व से 120 देश भाग लेगें जिसमें प्रत्येक देश से 6 लोगों की टीम होगी। उन्होने कहा है कि इस कांफ्रेस में आयेगे और डिप्लोमेन्ट तरीके से अपना-अपना तर्क विभिन्न विषयों को लेकर रखेगें। उन्होने कहा कि देश के कई हिस्सों में आतंकवाद भी चरमसीमा पर है आये दिन आंतकी हमलो में आम जनता, सुरक्षा बल मारे जा रहे है। देश की सुरक्षा को देखते हुए कैसे आतंकवाद पर काबू पाया जाये इस पर विस्तार से बात करेगें। शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दो पर भी अपना पक्ष रखेगे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की कांफ्रेस में नजर देश में लोगो के मानवाधिकारों की आजादी महिलाओं की सुरक्षा जैसे गम्भीर मुद्दों पर भी बात रखेगें। भारत की तरफ से नजर गौर अपनी छः सदस्यों की टीम के साथ इस कांफ्रेस में भाग लेगें। नजर मौहम्मद गौर अपने जीवन में कई कीर्तीमान हासिल कर चुके है और अनेको बार सम्मानित किये जा चुके है। नजर मौहम्मद ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए कहा कि ऐसे सम्मेलन में आपके जीवन को बदल सकता है या कम से कम इसे आकार देने में योगदान कर सकता है। जैसे सार्वजनिक बोलना, बातचीत करना, बहस करना, उन्नत शोध, महत्वपूर्ण विश्लेषण, समस्या समाधान, टीम वर्क नेतृत्व और सबसे महत्वपूर्ण बात कूटनीति की कला एक बार का अनुभव आपको जीवन भर के कौशल के साथ छोड़ सकता है जो आपको छात्र या युवा पेशेवर के रूप में बेहतर सफलता के लिए स्थापित कर सकता है। इस कांफ्रेस के बाद नजर मौहम्मद का नाम भारतीय चैयर पर्सन की सूची में शामिल कर दिया जायेगा। नजर मौहम्मद की कामयाबी पर परिजनों, दोस्तो एवं क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।


विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर मौहम्मद का अब तक का सफर -

वर्ष 2017 (AYIMUN) मे भाग लिया ।

वर्ष 2018 इन्टरनेशल ग्लोबल नेटवर्क के छात्र बने।

वर्ष 2019 मलेशिया कांफ्रेस मे भाग लिया।

वर्ष 2020 थाईलैण्ड और इंडोनेशिया कांफ्रेस में भाग लिया। वर्ष 2021 कोविड महामारी के कारण वर्चुअल कांफ्रेस के माध्यम से तुर्की और

ईरान डेलीगेट के साथ संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भाग लिया। वर्ष 2022 दुबई कांफ्रेस

नसीम सैफ़ी:9027988482

Comments

Popular posts from this blog

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी