पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा मीडिया सेन्टर : अनिल रॉयल
मुज़फ्फरनगर । मीडिया सेन्टर चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चयन होने के बाद मीडिया सेन्टर की आम सभा में मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गयी। इस बार एक सात सदस्यीय मीडिया सेन्टर संचालन समिति का भी गठन किया गया, जो अध्यक्ष की अनुपस्थिती में महामंत्री व कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर पत्रकार हितों के सभी निर्णय लेने के लिए सक्षम होगी। इसके अलावा इस बार जानसठ, खतौली व बुढ़ाना तहसीलों पर भी मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी बनाये जाने का निर्णय लिया गया और उक्त तीनों तहसीलों पर तहसील अध्यक्षों की घोषणा की गयी। बुधवार को मीडिया सेन्टर की आम सभा की बैठक मीडिया सेन्टर में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल रॉयल तथा संचालन महामंत्री मिर्जा गुलजार बेग ने किया। इस दौरान मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष ने वर्ष 2022-23 के लिए मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें एक सात सदस्यीय सुपर कमेटी बनाई गयी, जिसमें सतीश मलिक, आशीष यादव, बिनेश पंवार, दिलशाद गनी, अनुज मुदगल, जिया अब्बास जैदी व खुशी कुरैशी को शामिल किया गया। इस सुपर कमेटी के पास अधि