Posts

राणा पब्लिक स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

Image
मुज़फ्फरनगर।  75वाँ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज राणा पब्लिक स्कूल  में बच्चों को तिरंगा वितरित किया गया। बच्चों ने मानव श्रृंखला के साथ सुंदर कलाकृति बनाकर एवं राष्ट्रवाद देश के प्रति प्रेम के भाव में जागृत करने का संदेश दिया। जिसके बाद स्कूल के छात्र /छात्राओं ने स्कूल से पैदल चल कर रोड पर निकाली तिरंगा रैली। जिसके बाद एक लघु नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर मौजूद स्कूल प्रबंधक नूर सलीम राणा (पूर्व विधायक) और प्रधानचार्य नरेंद्र देव शर्मा ने बच्चों को देश की आजादी के संघर्ष की विस्तार  जानकारी दी। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नसीम सैफ़ी: 9027988482

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

Image
आरोपी बनाएं गये रामरतन मुज़फ्फरनगर। अवैध तमंचा रखने के झूठे आरोप में एक 70 साल के बुजुर्ग को झेलनी पड़ी लगभग 400 तारीख़ तब जाकर कही 26 साल बाद न्यायालय ने किया बाईज्जत बरी। दरअसल उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफफरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रोहना खुर्द गांव निवासी एक 70 साल के बुजुर्ग रामरतन को पुलिस ने 2 नवंबर 1996 को अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 3 माह बाद रामरतन जमानत पर छूट कर बाहर आया था। जिसके बाद जनपद की सीजेएम कोर्ट में रामरतन के विरुद्ध मुकदमे की सुनवाई चली थी। जिसमे करीब 24 साल बाद सीजेएम मनोज कुमार जाटव ने 9 सितंबर 2020 में रामरतन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। आपको बता दे की सीजेएम कोर्ट में रामरतन के विरुद्ध तमंचा रखने के आरोप में करीब 24 साल तक सुनवाई चली थी । सुनवाई के दौरान कई बार आदेश दिये जाने के बावजूद भी पुलिस बरामद तमंचा कोर्ट के सामने पेश नहीं कर पाई। कई मौके दिये जाने तथा नोटिस जारी होने पर भी पुलिस रामरतन के विरुद्ध कोर्ट में गवाही देने नहीं पहुंची थी। जिसके बाद कोर्ट ने रामरतन को बरी कर दिया था। लेकिन साक्ष्य के अभाव में बरी ह

पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा मीडिया सेन्टर : अनिल रॉयल

Image
मुज़फ्फरनगर । मीडिया सेन्टर चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चयन होने के बाद मीडिया सेन्टर की आम सभा में मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गयी। इस बार एक सात सदस्यीय मीडिया सेन्टर संचालन समिति का भी गठन किया गया, जो अध्यक्ष की अनुपस्थिती में महामंत्री व कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर पत्रकार हितों के सभी निर्णय लेने के लिए सक्षम होगी। इसके अलावा इस बार जानसठ, खतौली व बुढ़ाना तहसीलों पर भी मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी बनाये जाने का निर्णय लिया गया और उक्त तीनों तहसीलों पर तहसील अध्यक्षों की घोषणा की गयी। बुधवार को मीडिया सेन्टर की आम सभा की बैठक मीडिया सेन्टर में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल रॉयल तथा संचालन महामंत्री मिर्जा गुलजार बेग ने किया।  इस दौरान मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष ने वर्ष 2022-23 के लिए मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें एक सात सदस्यीय सुपर कमेटी बनाई गयी, जिसमें सतीश मलिक, आशीष यादव, बिनेश पंवार, दिलशाद गनी, अनुज मुदगल, जिया अब्बास जैदी व खुशी कुरैशी को शामिल किया गया। इस सुपर कमेटी के पास अधि

5 हजार से महंगा गिफ्ट नही ले सकेंगे मंत्री, 5 हज़ार से महंगा गिफ़्ट लेने पर सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा:CM

Image
लखनऊ। योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और कठोर फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी तरह के महंगे गिफ्ट को स्वीकार न करें, अगर कोई पांच हजार से महंगा गिफ्ट लेता है तो उसे सरकारी संपत्ति समझा जाएगा और उस तोहफे को सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा। इतना ही नहीं किसी भी संस्था द्वारा सम्मान लेने से पहले भी उसकी स्वीकृति लेनी होगी।

मंदिर,मस्जिदों से उतरवाए गये लाउडस्पीकर उल्लंघन करने वालो के ख़िलाफ़ होगी सख्त कार्यवाही

Image
सहारनपुर। तीतरों सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जनपद के हर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंदिर -मस्जिद से उतरवाए लाउडस्पीकर कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की दी गयी चेतावनी । न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह के निर्देशन में कोतवाल प्रवेश कुमार द्वारा गठित टीम ने नगर के मोहल्ला महाजनान, अफगानानकला,  खुर्द, नई बस्ती, पुराना बस स्टैंड, कच्ची गढ़ी बस स्टैंड, ज्योति वाला मंदिर, शिव चौराहा, रामलीला भवन स्थित शिव मंदिर आदि सभी मस्जिदो- मंदिर से उतरवाए लाउडस्पीकर  पुलिस ने चेतावनी दी यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएग। पुलिस टीम में उप निरीक्षक के पी सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, होमगार्ड सुरेश चंद आदि शामिल थे।

मीडिया सेन्टर की नई कार्यकारिणी के लिए 15 मई को होगा चुनाव

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। मीडिया सेन्टर की कमेटी भंग करते हुए नई कमेटी के गठन के लिए पांच सदस्य चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी निगरानी में मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। बुधवार को मीडिया सेन्टर की आम सभा की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने की तथा संचालन महामंत्री बिनेश पंवार ने किया।  इस अवसर पर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने मीडिया सेन्टर की वर्तमान कमेटी को भंग करने व नई कमेटी के लिए चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मित से पारित किया गया। बैठक में पांच सदस्य चुनाव कमेटी सर्वसम्मित से गठित की गई, जिसमें मिर्जा गुलजार बैग, खुशी कुरैशी, डा. आरके सिंह, संदीप बंसल व रामकुमार बालियान को चुनाव अधिकारी बनाया गया। चुनाव कमेटी भंग होने से लेकर नये कमेटी के गठन तक अभी अधिकार इस पांच सदस्य कमेटी के पास रहेंगे। जिनकी देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया आयोजित होगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांच मई से लेकर 12 मई तक नामांकन किये जायेंगे। जबकि 15 मई को 11 बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान किया जायेगा। जिसके बाद 15

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। शहर कोतवाली में आयोजित किए गए समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे  डीएम और एसएसपी फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे उसी बीच एसएसपी अभिषेक यादव की नज़र जब एक दारोगा की बुलेट पर पड़ी तो देखा बाइक पर नंबर प्लेट नही दिखाई दी। तो एसएसपी ने वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की नम्बर प्लेट क्यों नही है कोई सटीक जवाब नही दे पाया तभी एसएसपी ने विभागीय कर्मचारी की लापरवाही को  गंभीरता से लेते हुए उसका चालान काटने के निर्देश दे डाले।  आपको बता दें शहर कोतवाली में जब फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुँच रहे थे सभी अधिकारी फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे थे तो उनकी नज़र कोतवाली परिसर में खड़ी एक दारोगा की बुलेट बाइक पर पड़ गई। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नही दे रहा था। तभी एसएसपी अपनी सीट से उठकर बाइक के पास पहुंचे एसएसपी ने चारों तरफ से घूमकर बाइक को देखा, लेकिन उसके ऊपर कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद एसएसपी ने नाराजगी जाहिर कि और कानून  नियमों का उल्लंघन में दारोगा की बुलेट बाइक का चालान काटने का निर्देश दिया। एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए