अँगीठी के धुएं से भाई बहन की मौत मचा कोहराम
मुज़फ़्फ़रनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कला में दिल दहला देने वाली घटना से मचा कोहराम । सोमवार की रात को भाई-बहन ने ठंड से बचने को कोयले की अंगीठी जलाकर चारपाई के नीचे रख दी। इसके बाद रजाई ओढ़कर सो गए। सुबह होने पर नहीं उठने की वजह से घर वालों ने देखा कि बच्चों की आंख नहीं खुली लेकिन घर वालों को क्या पता था दोनों दुनिया छोड़ कर जा चुके है। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों अचेत हालत में पड़े थे। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो दोनों की सांसें थम चुकी थीं। बताया जा रहा है कि कमरे बंद होने की वजह से धुंआ बाहर नहीं निकल पाया और सोते समय दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। ये घटना चरथावल क्षेत्र के दधेडू कलां गांव की है।
यहां पर कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी काल बनकर भाई-बहन पर टूट पड़ी। दधेडू गांव के निवासी राजेंद्र प्रजापति के 2 बच्चे थे जिमसें 15 साल की लड़की नेहा और 13 साल का लड़का अंश, रात अच्छे-भले खाना खाकर अपने कमरे में सोए थे। कड़कड़ाती ठंड से निजात पाने के लिए दोनों बच्चों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली। उसे अपनी चारपाई के नीचे रखकर सो गए। और उस अंगीठी ने उनकी जान ले ली परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Comments
Post a Comment