विधानसभा प्रत्याशियों का ऐलान गठबंधन में एक भी प्रत्याशी नही मुसलमान
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है।
बात की जाए भाजपा की तो भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशियों पर ही दांव खेला है। जिसमे मुज़फ्फरनगर सदर सीट से भाजपा के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,बुढ़ाना से उमेश मलिक, खतौली से विक्रम सैनी, चरथावल से सपना कश्यप,मीरापुर से प्रशांत गुज्जर,पुरकाजी से प्रमोद ऊँटवाल होंगे प्रत्याशी।अगर बात की जाये समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की यानीके गठबंधन की तो सदर विधानसभा सीट को छोड़कर 5 विधानसभाओ पर अपने उम्मीदवार घोषित किये है। चरथावल से पंकज मलिक, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, खतौली से राजपाल सिंह सैनी,मीरापुर से चदन चौहान, पुरकाजी से अनिल कुमार को मैदान में उतारा है। जिस बात को लेकर जाट और मुसलमानों में अलग अलग चर्चाओं का माहौल है क्योंकि किसी भी मुस्लिम को गठबंधन में प्रत्याशी नही बनाया है जिस बात को लेकर मुस्लिम नाराज़ नज़र आ रहे है,और उसका फर्क मतदान में पड़ेगा। अगर बीएसपी की बात की जाये तो बीएसपी ने सभी 6 विधानसभाओ में अपने प्रत्याशी घोषित किये है जिमसें सदर सीट से सीट से पुष्पांकर पाल,बुढाना से हाजी मोहम्मद अनीस ,चरथावल से सलमान सईद, पुरकाजी से सुरेंद्र पाल सिंह,खतौली से माजिद सिद्दीकी, मीरापुर से मोहम्मद शालिम उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस ने जनपद मुज़फ्फरनगर में अभी अपने उम्मीदवारो का ऐलान नही किया है। अब देखना ये होगा कि इस बार भाजपा को झटका लगेगा या फिर से कमल खिलेगा।भाजपा ने मीरापुर विधानसभा को छोड़कर सभी पुराने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रखा है ।
Comments
Post a Comment