पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा मीडिया सेन्टर : अनिल रॉयल
इस दौरान मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष ने वर्ष 2022-23 के लिए मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें एक सात सदस्यीय सुपर कमेटी बनाई गयी, जिसमें सतीश मलिक, आशीष यादव, बिनेश पंवार, दिलशाद गनी, अनुज मुदगल, जिया अब्बास जैदी व खुशी कुरैशी को शामिल किया गया। इस सुपर कमेटी के पास अधिकार होगा कि वह अध्यक्ष की अनुपस्थिति में महामंत्री व कोषाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर मीडिया सेन्टर व पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगी। उपाध्यक्ष पद पर एस. मुजम्मिल हुसैन, संदीप सैनी, रविन्द्र सिंह व अमरीश बालियान को बनाया, जबकि सचिव पद पर सुनील कुमार वर्मा, अभिषेक बेनीवाल, अंकुर चौहान व विनित शर्मा को मनोनीत किया गया, जबकि सहसचिव पद पर पवन अग्रवाल, कमल बख्शी, वासुदेव शर्मा, नसीम सैफी व तंजीम आमिर को नियुक्त किया गया। संगठन मत्री के पद सलाउद्दीन अब्बासी, अमित कुमार, नफीस अहमद राव, औसाफ अहमद व आरिफ शीशमहली को नियुक्त किया गया। प्रचार मंत्री के पद पर संदीप बंसल, सैयद आसिफ अली, रामकुमार बालियान, मुकुल दुआ को मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम वर्मा, जबकि प्रेस प्रवक्ता के पद पर मौहम्मद शाहनवाज को नियुक्त किया गया, जबकि सदस्य कार्यकारिणी में सूरज प्रकाश मलिक, गुलफाम अहमद, कुलदीप त्यागी, विजय मुण्डे, नौशाद खान, आशीष गोयल, कृष्ण कान्त, नरेश विश्वकर्मा, आरिफ थानवी, संजय धीमान, शमशेर खान, अर्पित पंवार, हिमांशी शर्मा, रविन्द्र सिंह, राजू त्यागी, तनवीर मलिक, मोनू सिंह राधे, शुजा जैदी, गौरव चैटाला, जफर इकबाल, यश चैधरी, अक्षय ठाकुर, तनवीर गौहर, जोनी शर्मा, प्रवेश गौतम, हिमांशु पाल, कविता बालियान को रखा गया है।
बैठक में आशीष यादव, बिनेश पंवार, दिलशाद गनी, रविन्द्र कुमार, अनुज मुद्गल, खुशी कुरैशी, मोहम्मद शाहनवाज, कमल बख्शी, सरताज अहमद, अवनीश कुमार, नसीम सैफी, कुलदीप त्यागी, नौशाद खान, अभिषेक बेनीवाल, सचिन त्यागी, जफर इकबाल, शाहनवाज हुसैन, हिमांशु पाल, अमरीश बालियान, आरिफ शीश महली, कृष्ण कान्त, विनय शर्मा, नीरज प्रजापति, ओसाफ अहमद, जितेन्द्र राठी, अमित कुमार, मोहम्मद आजम, सतेन्द्र कुमार, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा, पीके गौतम, संदीप बंसल, तंजीम आमीर, नफीस अहमद राव, राव अहसान, यश चौधरी आदि मौजूद रहे।
तीन तहसीलों पर किये गये अध्यक्ष नियुक्त
ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण व पत्रकार हितो के लिए जानसठ, खतौली व बुढ़ान तहसील पर भी मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी बनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें बुढ़ाना तहसील के लिए सचिन त्यागी को, खतौली तहसील के लिए जितेन्द्र राठी व जानसठ तहसील के लिए विकास कर्णवाल को अध्यक्ष बनाया गया, जो स्थानीय पत्रकारों व मीडिया सेन्टर की जिला कार्यकारिणी के साथ समन्वय स्थापित कर तहसील स्तर पर मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी बनायेंगे।
पत्रकारों के हितों के लिए मीडिया सेन्टर वचनबद्धः अनिल राॅयल
मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने कहा कि मीडिया सेन्टर हमेशा से पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता आया है और भविष्य में भी वह पत्रकारों के हितों के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने जिले के सभी सक्रिय सदस्यों का आहृवान किया कि वह मीडिया सेन्टर के साथ जुड़कर पत्रकार हितों के लिए आगे आयें । उन्होंने कहा कि पत्रकारों को कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे पत्रकारों की सामाजिक छवि खराब हो। पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है और लोग पत्रकारों की ओर आशाभरी निगाहों से देखते हैं। लोगों को लगता है कि पत्रकार उन्हें इंसाफ दिलायेंगे। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता नियमों का निर्वहन करना चाहिए।
Comments
Post a Comment