मुज़फ़्फ़रनगर। समाजवादी, लोकदल गठबंधन द्वारा मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर की विधानपरिषद सीट हेतु हाईकमान द्वारा आरिफ मौहम्मद जौला को गठबंधन प्रत्याशी घोषित किया है। इस संबंध में सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के नवनिर्वाचित विधायकों, पूर्व विधायकों को, पूर्व सांसदों द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा बताया गया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता आरिफ को टिकट मिलने से बेहद उत्साहित है तथा सभी जी जान लगाकर उन्हे लड़ायेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव प्रशासन द्वारा कराया गया है इसी प्रकार विधानपरिषद का चुनाव भी निष्पक्ष रूप से होगा। और जिस तरह मुजफ्फरनगर जनपद में सपा रालोद गठबंधन ने मजबूती के साथ अपने चार प्रत्याशियों को विजई बनाया है। एमएलसी चुनाव में भी आरिफ जोला को एकजुटता के साथ विजयी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा तथा इसके लिए सपा रालोद गठबंधन का एक एक नेता कार्यकर्ता तैयार रहेगा। पूर्व सांसद अमीर आलम खान ने कहा कि जनपद में सपा रालोद गठबंधन विधानसभा चुनाव में पूरी तरह मजबूती से चार विधानसभा पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा है तथा एमएलसी चुनाव में भी इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए जनपद में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी आरिफ जोला को एकजुट रहकर कामयाब बनाया जाएगा। सपा रालोद गठबंधन के चरथावल विधानसभा विधायक पंकज मलिक, पुरकाजी विधानसभा के विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधानसभा के विधायक चंदन चौहान ने कहा कि जिस तरह गठबंधन के चार विधायको को जनता ने बहुमत के साथ चुनाव में विजयी बनाया है उसी तरह अपने-अपने क्षेत्रों में विधान परिषद प्रत्याशी आरिफ जोला को भी कामयाब करने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ाया जाएगा। रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने स्पष्ट किया कि निष्पक्षता से चुनाव हुआ तो हमारा प्रत्याशी हर हालत में विजयी होगा तथा हमारी रणनीति किसी भी तरह का सत्ता का दुरुपयोग,पक्षपात रोककर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी को चुनाव जिताना रहेगा।
पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा बताया गया कि जनपद में हमेशा ही विपक्षी पार्टियों का प्रत्याशी इन चुनावों में विजयी रहता है, इस प्रकार इस बार भी आरिफ मौहम्मद की जीत सुनिश्चित है। पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि जनपद के सभी कार्यकर्ता विधानसभा में मिली जीत से उत्साहित है इस एमएलसी सीट के अंतर्गत 16 विधानसभा आती है , जिनमें से नो पर गठबंधन प्रत्याशियों की जीत हुई है, इसलिए सभी तन–मन-धन से आरिफ मौहम्मद को जिताने का कार्य करेंगे। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व सांसद अमीर आलम खां, पूर्व सांसद कादिर राणा, विधायक चंदन चौहान, विधायक पंकज मलिक, विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अजित राठी, राकेश शर्मा, सचिन पटाखा, शौकत अंसारी, रालोद नेता श्यामवीर राठी,सार्थक लाटीयान,सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, नोशाद अली,मुन्ना ककराला,ऐश मौम्मद मेवाती,पंकज सैनी,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,मेहबूब जौला,सपा नेता सलीम मलिक,शहजाद राणा,डॉ इसरार अल्वी,नदीम राणा मुखिया,नवेद रँगरेज, सागर कश्यप,सावन कुमार एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य अमीर कासिम एडवोकेट, मा अल्ताफ, दिलशाद अंसारी,शादाब अली आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment