थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

मुज़फ़्फ़रनगर। शहर कोतवाली में आयोजित किए गए समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे  डीएम और एसएसपी फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे उसी बीच एसएसपी अभिषेक यादव की नज़र जब एक दारोगा की बुलेट पर पड़ी तो देखा बाइक पर नंबर प्लेट नही दिखाई दी। तो एसएसपी ने वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की नम्बर प्लेट क्यों नही है कोई सटीक जवाब नही दे पाया तभी एसएसपी ने विभागीय कर्मचारी की लापरवाही को  गंभीरता से लेते हुए उसका चालान काटने के निर्देश दे डाले। 

आपको बता दें शहर कोतवाली में जब फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुँच रहे थे सभी अधिकारी फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे थे तो उनकी नज़र कोतवाली परिसर में खड़ी एक दारोगा की बुलेट बाइक पर पड़ गई। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नही दे रहा था।

तभी एसएसपी अपनी सीट से उठकर बाइक के पास पहुंचे एसएसपी ने चारों तरफ से घूमकर बाइक को देखा, लेकिन उसके ऊपर कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद एसएसपी ने नाराजगी जाहिर कि और कानून  नियमों का उल्लंघन में दारोगा की बुलेट बाइक का चालान काटने का निर्देश दिया।

एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बोला कि जनता का चालान करने से पहले पुलिस विभाग में क़ानून का उल्लंघन करने वाले का चालान किया जाये । शहर कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार तथा सीओ सिटी कुलदीप सिंह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूदग रहे।


नसीम सैफ़ी 9027988482

Comments

Popular posts from this blog

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी