मीडिया सेन्टर की नई कार्यकारिणी के लिए 15 मई को होगा चुनाव


मुज़फ़्फ़रनगर। मीडिया सेन्टर की कमेटी भंग करते हुए नई कमेटी के गठन के लिए पांच सदस्य चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी निगरानी में मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। बुधवार को मीडिया सेन्टर की आम सभा की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने की तथा संचालन महामंत्री बिनेश पंवार ने किया। 

इस अवसर पर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने मीडिया सेन्टर की वर्तमान कमेटी को भंग करने व नई कमेटी के लिए चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मित से पारित किया गया। बैठक में पांच सदस्य चुनाव कमेटी सर्वसम्मित से गठित की गई, जिसमें मिर्जा गुलजार बैग, खुशी कुरैशी, डा. आरके सिंह, संदीप बंसल व रामकुमार बालियान को चुनाव अधिकारी बनाया गया। चुनाव कमेटी भंग होने से लेकर नये कमेटी के गठन तक अभी अधिकार इस पांच सदस्य कमेटी के पास रहेंगे। जिनकी देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया आयोजित होगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांच मई से लेकर 12 मई तक नामांकन किये जायेंगे। जबकि 15 मई को 11 बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान किया जायेगा। जिसके बाद 15 मई को ही चार बजे मतो की गणना होगी और गणना के बाद मीडिया सेन्टर के नये अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। मीडिया सेन्टर के तीनों पदाधिकारियों का चयन होने के बाद तीनो पदाधिकारी सर्वसम्मित से अन्य पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे। 

बैठक में अध्यक्ष अनिल राॅयल, महामंत्री बिनेश पंवार, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव, कोषाध्यक्ष अनुज मुद्गल, प्रवक्ता शाहनवाज, दिलशाद, रविन्द्र सिंह, मिर्जा गुलजार बैग, खुशी कुरैशी, नसीम सैफी, हिमांशु पाल, औसाफ अहमद, शमशेर खान, संजय धीमान, अमरीश बालियान, राधेश्याम, संदीप बंसल, अशोक कुमार, सुनील वर्मा, राजू त्यागी, विजय कुमार, जितेन्द्र राठी, अभिषेक बेनिवाल, गौरव चैटाला, आरिफ थानवी, शुजा जैदी, नौशाद खान, अमित कुमार, राव अहसान, पीके गौतम, मुकुल दुआ, सलाउद्दीन, कुलदीप, तनजीम आमिर, तनवीर मलिक, यश चैधरी, अवनीश कुमार, मौ शाकिर, पवन अग्रवाल, सरताज अहमद, डा आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी