शादी के कार्ड पर लगी सपा नेताओं की फ़ोटो बनी चर्चा का विषय

सपा नेता शमशेर मलिक ने भाई की के लिए छपवाएं गये शादी के कार्ड पर छाए अखिलेश


मुज़फ़्फ़रनगर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की सत्ता होगी यह तो 10 मार्च को मतगणना में तय होगा लेकिन सपा रालोद गठबंधन की धूम सपा कार्यकर्ताओं पर पूरी तरह हावी है जंहा रालोद का चुनावी प्रचार गाना आरएलडी आई रे व सपा का गाना जनता पुकारती है अखिलेश आईये चुनाव के साथ-साथ शादी व जश्न पार्टियों में भी धूम मचा रहा है वंही सपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर भी सपा की सरकार बनने को लेकर जुनून पूरी तरह हावी है।


इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक के भाई एहसान मलिक की 22 मार्च को होने वाली शादी के कार्ड को भी सपा नेता शमशेर मलिक ने पूरी तरह समाजवादी कलर के साथ उस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव,सपा नेता रामगोपाल यादव का भी फोटो लगाते हुए शादी का निमंत्रण सपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ अपने परिचितों को भेजा है। सपा नेता शमशेर मलिक शादी कार्ड को सपा के लाल हरे रंग व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं के फोटो के साथ तैयार करा कर शादी का निमंत्रण भेज कर यह संदेश देना चाहते हैं की आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की बनने जा रही है। 

सपा नेता शमशेर मलिक ने अनोखे शादी कार्ड की चर्चा फैलने पर कहा कि वह आने वाली सरकार सपा की तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा इसी संदेश को लेकर उन्होंने अपने भाई की शादी के कार्ड को सपा के कार्ड के रूप में बनवाया है। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि प्रत्येक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनता इस बार सपा की सरकार लाने को बेकरार है तथा सपा नेता शमशेर मलिक ने भी अपनी इन्हीं भावनाओं को अपने भाई के शादी कार्ड के जरिये जाहिर किया है। कुल मिलाकर इस अनोखे शादी कार्ड की चर्चा मुजफ्फरनगर से लेकर लखनऊ तक फैली हुई है। और ये कार्ड शोशल मीडिया पर भी खूब वारयल हो रहा है।


नसीम सैफ़ी

Comments

Popular posts from this blog

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी