परिवार ने शहीद लांस नायक की नई प्रतिमा कराई स्थापित, कारगिल युद्ध में हुए थे शहीद

मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में देश की आन की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवान बचन सिंह का नया स्मारक बनाया गया है। परिवार ने बचन सिंह की शहादत को जीवंत बनाने के लिए यह स्मारक निर्मित कराया है। रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व वरिष्ठ पत्रकार बिनेश पंवार ने नये स्मारक का अनावरण किया यहां पर शहीद बचन सिंह की नई प्रतिमा भी स्थापित कराई गई है। इस दौरान उनकी बटालियन के जवान और परिजन के साथ ही उनके गांव के लोग भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 1999 में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कारगिल में घुसपैठ करते हुए भारत को चुनौती पेश की थी। कारगिल युद्ध में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। 

इस युद्ध में द्वितीय राजपुताना राइफल्स के लांस नायक गांव पचैण्डा कला निवासी बचन सिंह पुत्र महावीर सिंह ने भी अपनी बटालियन के साथ भाग लिया था। उनकी बटालियन को तोलोलिंग पहाड़ी पर कब्जे का आदेश दिया गया था। इस लड़ाई में भारतीय सेना ने पहाड़ी पर कब्जा कर लिया, लेकिन बचन सिंह शहीद गये। 13 जून 1999 को उन्होंने पाकिस्तान के सैनिकों को खदेड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी शहादत के बाद शहर के रेलवे रोड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी प्रतिमा की स्थापना कराई गई थी। इस प्रतिमा का अनावरण उनके पिता महावीर सिंह, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह और पदम विभूषण स्वामी कल्याणदेव ने किया था। बचन सिंह के पुत्र हितेश कुमार ने भी भारतीय सेना ज्वाइन की और वर्तमान में वह अपने पिता की ही द्वितीय राजपुताना राइफल्स में बतौर कैप्टन सेवा दे रहे हैं। हितेश ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपने पिता का भव्य स्मारक बनावाये और यह सपना उन्होंने परिवार के साथ मिलकर पूरा करने का काम किया है। आज शहीद बचन सिंह के नये स्मारक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व वरिष्ठ पत्रकार बिनेश पंवार ने किया। इस दौरान सेना के जवान, रिटायर्ड सैनिक, परिवार के लोग, रिश्तेदार और पचैण्डा गांव के लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी