मुस्लिम वोटर्स की गलतफहमी को दूर करने की कोशिश में लगे: सलमान जैदी
मुज़फ़्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ता की ओर से मुस्लिम समाज के बीच मोदी और योगी सरकार के कार्यों की जानकारी दी जा रही है।
गौरतलब हैं कि मुज़फ्फरनगर जनपद की चरथावल विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के नेता सलमान ज़ैदी को टिकट देने का आश्वासन दिया था। लेकिन उने टिकट नही दिया गया। और गठबंधन ने यहाँ से अपना प्रत्यासी पंकज मलिक को बनाकर मैदान में उतार दिया। जिससे ख़फ़ा सलमान ज़ैदी ने कुछ दिन पूर्व लोकदल को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके चलते सोमवार को सलमान ज़ैदी ने अपने सैकड़ो मुस्लिम समाज के समर्थको के साथ मंत्री संजीव बालियान के निवास पर पहुँचकर चुनाव में अपना समर्थन बीजेपी को देने की घोषणा की।
मुज़फ़्फ़रनगर। बीजेपी का अल्पसंख्यक कार्यकर्ता वेस्ट यूपी में सरकार की हर स्कीम को मुस्लिम लाभार्थियों तक पहुंचने की कोशिश में है। कुछ दिन पहले बीजेपी जॉइन करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति सलमान जैदी मीरापुर और चरथावल विधानसभा में जाकर उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें जो फायदा मिल रहा है वह केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की वजह से मिल रहा है।
वेस्ट यूपी की 113 विधानसभा सीटों में से 40 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम मतदाता जीत हार में अहम भूमिका निभाते हैं। लगभग हर विधानसभा सीट पर कम से कम 30-35 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। सलमान जैदी का कहना है कि इस कोशिश में हूँ कि मुस्लिम वोटर्स के बीच जाकर बीजेपी को लेकर जो भी नाराजगी या गलतफहमी है उसे दूर किया जाए।
मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंच रहे सलमान जैदी
मुस्लिम समुदाय को बता रहे हैं कि मोदी सरकार ने तीन तलाक खत्म कराया और कोरोना शुरू होने से अब तक जो उन्हें फ्री राशन किट मिल रहे हैं वह भी मोदी सरकार और योगी सरकार की वजह से मिल रहे हैं। जैदी ने कहा कि महिलाओं में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और हम जब मुस्लिम महिलाओं से बात कर रहे हैं तो वह मान रही हैं कि यूपी में अब वह सुरक्षित महसूस करती हैं। बीजेपी नेता ने उम्मीद जताई कि मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगी।
गलतफहमी को दूर करने की कोशिश सलमान जैदी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के बीच जो कंफ्यूजन है जो गलतफहमी है हम उसे भी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम मुस्लिम वोटर्स से मिल रहे हैं तो वे हमें बता रहे हैं कि हम चाहते हैं कि सुरक्षा का माहौल बने और हमें योगी और मोदी पर भरोसा भी है लेकिन कुछ लोगों के ऐसे बयान आ जाते हैं जिनसे दुख होता है।नसीम सैफ़ी 9027988482
Comments
Post a Comment