अमित शाह ने अखिलेश पर जमकर साधा निशाना, भोजन के लिए गृहमंत्री सतीश गोयल के आवास पर पहुँचे

मुज़फ़्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह मुज़फ्फरनगर जनपद में पहुँचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले एक बैंकट हॉल में पहुँचकर सभा को संबोधित किया।

जिसमे अमित शाह ने मंच से बोलते हुए कहा की में दंगो की पीड़ा को भुला नही हूँ, माफियाओ ने प्रदेश को गिरफ्त में ले रखा था,योगी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे यूपी की बाउंड्री के बाहर चले गए, अपराधियो को चुन चुन कर साफ करने का काम किया योगी सरकार ने, अखिलेश को लाज नही आती इतना झूठ बोलते हो, कहते है अपराध बढ़ा हैं।

सपा बसपा पर गया वोट तो माफिया राज आएगा

मुज़फ्फरनगर के दंगे के समय पीड़ितों को आरोपी और आरोपी को पीड़ित बना दिया था, संजीव बालियान को बधाई देना चाहता हु की उन्होंने इंसाफ की लड़ाई लड़ी, अगर वोट देने में गलती की तो दंगो की सरकार लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएगी। अमित शाह ने अखिलेश ओर जयंत पर तंज कसा, कहा की मतगणना तक साथ साथ है, बाद में अतीक और आजम साथ होंगे और जयंत ग़ायब।

इसके बाद अमित शाह शिव चौक पर पहुँचे,जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की इसके बाद अमित शाह ने पैदल ही भगत सिंह रोड का भर्मण किया और मुज़फ्फरनगर सदर सीट के अपने प्रत्यासी कपिल देव अग्रवाल के लिए जनता को पर्चे भी बाटे,इस दौरान हज़ारो की भीड़ ने अमित शाह का कही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कही महिलाओ के द्वारा तिलक लगाकर अमित शाह  का अभिनन्दन किया गया।

उद्यमी सतीश गोयल के आवास पर गृहमंत्री ने किया भोजन

जिसके बाद अमित शाह मेरठ रोड पर व्यापारी सतीश गोयल के यहाँ खाना खाने के लिए पहुँचे। जब हमने  सतीश गोयल से बात की तो उद्यमी सतीश गोयल ने बताया कि वह बेहद खुश है,सतीश गोयल ने कहाँ की गृहमंत्री हमारे यहाँ भोजन के लिए पधारे हैं तो में बेहद ख़ुश हु और इस के लिए में मैं धन्यवाद देना चाहूंगा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री और कपिल देव का जिन्होंने यह प्रयास किया कि गृह मंत्री जी मेरे यहां भोजन ले और वह आए मैं बेहद खुश हूं मैं शब्द बयां नहीं कर सकता हूं की देश के गृहमंत्री अमित शाह जी हमारे यहां भोजन करने आए इस वक़्त खुशी के अलावा मेरे पास कोई शब्द नही है।

Comments

Popular posts from this blog

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी