शिक्षा जागरूकता से ही होगा सभ्य समाज का निर्माण : मौलाना आबिद


मुजफ्फरनगर। मीडिया सेंटर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जमीअत उलमा ए हिंद दिल्ली के मौलाना मोहम्मद आबिद कासमी ने बताया की गत दिवस गांव किशनपुर के बहरुल उलूम जूनियर हाई स्कूल में मौलाना मोहम्मद आबिद कासमी अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिंद दिल्ली की अध्यक्षता में तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के विद्वानों के अतिरिक्त दिल्ली, उत्तराखंड और दूरदराज से मुस्लिम धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों गणमान्य लोगों ने भारी तादाद में शिरकत की जहाँ बक्ताओं ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने, आपसी झगड़े समाप्त करने पर जोर दिया। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गाँव किशनपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्वानों ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा जरूर दिलाएं इसके लिए चाहे एक समय भूखे भी बिताना पड़े लेकिन बच्चों को उच्च शिक्षा के आभूषण से जरूर शोभित करें कराएं जिन लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा का दीपक प्रज्वलित किया उनकी याद में यह कान्फ्रेंस संपन्न की गई उनके नाम मुख्य रूप से स्वर्गीय मोहम्मद असगर , मौलाना हनीफ, मौलाना अब्दुल लतीफ, मौलाना यूसुफ, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना मकसूद , मौलाना हनीफ बसेड़ा और मौलाना रफीक रहमतुल्लाह है, इस तालीमी बेदारी कान्फ्रेंस का आयोजन करने में मुख्य रूप से मौलाना ज़ाहिद क़ासमी,क़ारी मौ आरिफ़ क़ासमी, मौलाना मौ हसन , मौलाना शकील अहमद क़ासमी, क़ारी मौ जाबिर ने पूर्ण सहयोग दिया, और कहा कि इस शिक्षा जागरुकता अभियान को लेकर मज़बूती काम किया जायेगा। इस मौके पर मौलाना जमील अहमद कासमी पूर्व एमएलए, मौलाना शराफत कासमी, मौलाना अरशद कासमी, मुफ्ती मोहम्मद इक़्बाल कासमी , मुफ्ती बिन्यामीन सदर जमीअत उलमा मुजफ्फरनगर, मौलाना हारून मरगूबपुर हरिद्वार, मौलाना सुहेल अख्तर , मौलाना दोस्त मोहम्मद, मौलाना महताब, मौलाना सईद जमा मोहम्मद आबिद एडवोकेट, मोहम्मद शादाब आदि ने संबोधित किया गत दिवस हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड प्रदान सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया रुप से प्रधान मोहम्मद इफ्तेखार , मुस्तकीम, जमशेद नजर मोहम्मद, डॉक्टर वाजिद सेकंडों लोग आदि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

26 साल बाद कोर्ट से बरी हुआ बुज़र्ग, फर्जी मुकदमा करने वाले दरोगा पर की कार्यवाही की मांग

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी