आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीट से लड़ेगी चुनाव
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्त्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं और इसी कड़ी में अब तक 170 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है। जिसमे मुजफ्फरनगर की छह सीटों में से दो सीटों पुरकाजी और मीरापुर के विधानसभा प्रभारी भी शामिल हैं। 4 विधानसभा प्रभारी की घोषणा शीघ्र ही निकट समय में पार्टी द्वारा कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान ने यहां एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पुरकाजी विधानसभा सीट से प्रो. अनिल कुमार और मीरापुर सीट से रिटायर्ड सूबेदार मेजर जोगिन्दर बांकुरा पर अपना विश्वास जताते हुए विधान सभा प्रभारी बनाया है। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी दिल्ली माडल की तर्ज पर आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही जनता के बीच में जाएगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल द्वारा शुरुआती घोषणाओं से उत्तर प्रदेश की जनता में बेहद उत्साह और प्रसन्नता का माहौल बना है, जिसमें मुख्यता 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली गारंटी, किसानों के लिए खेती में उपयोग होने वाली फ्री बिजली की गारंटी, प्रत्येक वर्ष 20 लाख रोजगार की गारंटी, बेरोजगारी भत्ता एवं महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी कि सरकार बनती हैं तो प्रदेश की जनता के लिए भी पार्टी दिल्ली माडल के अनुरूप बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रतिब( रहेगी। राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मेधावी छात्राओं को फ्री कोचिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पत्रकार वार्ता में तसव्वुर हुसैन, अजय चैधरी सतेंद्र मान, वसी खैरी, सुशील अहलावत, अनुराग अहलावत, शहजाद नबी, नईम सिद्दीकी, शाहनवाज सिद्दीकी, विकास कुमार, मनदीप कुमार, अमित कुमार, हाजी शाहनवाज, अदनान, अब्दुल मन्नान आदि शामिल रहे।
नसीम सैफ़ी: 9027988482
Comments
Post a Comment