Posts

Showing posts from April, 2022

5 हजार से महंगा गिफ्ट नही ले सकेंगे मंत्री, 5 हज़ार से महंगा गिफ़्ट लेने पर सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा:CM

Image
लखनऊ। योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और कठोर फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी तरह के महंगे गिफ्ट को स्वीकार न करें, अगर कोई पांच हजार से महंगा गिफ्ट लेता है तो उसे सरकारी संपत्ति समझा जाएगा और उस तोहफे को सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा। इतना ही नहीं किसी भी संस्था द्वारा सम्मान लेने से पहले भी उसकी स्वीकृति लेनी होगी।

मंदिर,मस्जिदों से उतरवाए गये लाउडस्पीकर उल्लंघन करने वालो के ख़िलाफ़ होगी सख्त कार्यवाही

Image
सहारनपुर। तीतरों सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जनपद के हर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंदिर -मस्जिद से उतरवाए लाउडस्पीकर कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की दी गयी चेतावनी । न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह के निर्देशन में कोतवाल प्रवेश कुमार द्वारा गठित टीम ने नगर के मोहल्ला महाजनान, अफगानानकला,  खुर्द, नई बस्ती, पुराना बस स्टैंड, कच्ची गढ़ी बस स्टैंड, ज्योति वाला मंदिर, शिव चौराहा, रामलीला भवन स्थित शिव मंदिर आदि सभी मस्जिदो- मंदिर से उतरवाए लाउडस्पीकर  पुलिस ने चेतावनी दी यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएग। पुलिस टीम में उप निरीक्षक के पी सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, होमगार्ड सुरेश चंद आदि शामिल थे।

मीडिया सेन्टर की नई कार्यकारिणी के लिए 15 मई को होगा चुनाव

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। मीडिया सेन्टर की कमेटी भंग करते हुए नई कमेटी के गठन के लिए पांच सदस्य चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी निगरानी में मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। बुधवार को मीडिया सेन्टर की आम सभा की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने की तथा संचालन महामंत्री बिनेश पंवार ने किया।  इस अवसर पर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने मीडिया सेन्टर की वर्तमान कमेटी को भंग करने व नई कमेटी के लिए चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मित से पारित किया गया। बैठक में पांच सदस्य चुनाव कमेटी सर्वसम्मित से गठित की गई, जिसमें मिर्जा गुलजार बैग, खुशी कुरैशी, डा. आरके सिंह, संदीप बंसल व रामकुमार बालियान को चुनाव अधिकारी बनाया गया। चुनाव कमेटी भंग होने से लेकर नये कमेटी के गठन तक अभी अधिकार इस पांच सदस्य कमेटी के पास रहेंगे। जिनकी देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया आयोजित होगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांच मई से लेकर 12 मई तक नामांकन किये जायेंगे। जबकि 15 मई को 11 बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान किया जायेगा। जिसके बाद 15

थाने में खड़ी थी दरोगा की बिना नम्बर की बुलेट पहुँचे एसएसपी कटा चालान

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। शहर कोतवाली में आयोजित किए गए समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे  डीएम और एसएसपी फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे उसी बीच एसएसपी अभिषेक यादव की नज़र जब एक दारोगा की बुलेट पर पड़ी तो देखा बाइक पर नंबर प्लेट नही दिखाई दी। तो एसएसपी ने वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की नम्बर प्लेट क्यों नही है कोई सटीक जवाब नही दे पाया तभी एसएसपी ने विभागीय कर्मचारी की लापरवाही को  गंभीरता से लेते हुए उसका चालान काटने के निर्देश दे डाले।  आपको बता दें शहर कोतवाली में जब फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुँच रहे थे सभी अधिकारी फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे थे तो उनकी नज़र कोतवाली परिसर में खड़ी एक दारोगा की बुलेट बाइक पर पड़ गई। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नही दे रहा था। तभी एसएसपी अपनी सीट से उठकर बाइक के पास पहुंचे एसएसपी ने चारों तरफ से घूमकर बाइक को देखा, लेकिन उसके ऊपर कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद एसएसपी ने नाराजगी जाहिर कि और कानून  नियमों का उल्लंघन में दारोगा की बुलेट बाइक का चालान काटने का निर्देश दिया। एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए

नकुड़ पुलिस ने बाईक चोर को किया गिरफ्तार 6 बाईक बरामद

Image
  नावेद सैफ़ी सहारनपुर । क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नकुड़ पुलिस ने आज एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित किया गिरफ़्तार जिसके बाद युवक को भेजा जेल है। क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह पुंडीर ने कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा  मुखबिर की सूचना पर जुड्ड़ी रसूलपुर रोड़ स्थित एक खाली स्थान बैठे युवक से पूछताछ करने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगा जिसे पुलिस घेरकर हिरासत में लिया। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गयीं तो आरोपी ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों से अलग अलग जगहों से मौका पाकर बाईक चोरी करता था जिसके कब्जे से 6 चोरी की बाइक बरामद हुई।  पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम योगेंद्र पुत्र राजपाल बताया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए उक्त युवक के पास से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नरेश कुमार व कांस्टेबल सन्नी राणा,नीरज,प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

दुबई में होने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर सम्मेलन में,भारत की तरफ़ से भाग लेंगे मुज़फ़्फ़रनगर निवासी नज़र मौहम्मद

Image
     मुज़फ़्फ़रनगर। चरथावल  कस्बा के ग्राम दधेडू खुर्द के निवासी 22 वर्षीय नजर मौहम्मद गौर पुत्र  जाबिर हसन विदेश में आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय स्तर पर चार दिवसीय सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेगें। दुबई में अरब यूथ इन्टरनेशनल मॉडल यूनाईटिड नेशन्स द्वारा आयोजित होने वाली 20 मई से 23 मई तक की कांफ्रेस में एक बार फिर भाग लेने का मौका जनपद के नजर मौहम्मद गौर को मिला है। इससे पहले भी नजर मौहम्मद गौर कई सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। नजर मौहम्मद गौर नेवी में कार्यरत है। पूरे विश्व में 12477 आवेदनकर्ताओं में से मुजफ्फरनगर के नजर ने भी इस कांफ्रेस में भाग लेने के लिए औपचारिकता पूरी करने में सफलता हासिल की है। नजर मौहम्मद ने अपनी पढाई मुजफ्फरनगर, नोएडा और लखनऊ से पूरी की है। नजर मौहम्मद गौर इन्टरनेशल ग्लोबल नेटवर्क के छात्र है। नजर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि इस कांफ्रेस में पूरे विश्व से युवा वर्ग विशेष तौर पर शिरकत करेगा। 2016 से नजर हर साल इस तरह की कांफ्रेस में भाग लेते आ रहे है। इस कांफ्रेस में भाग लेने के लिए उन्होने इन्टरव्यू में आंतकवाद, शिक्षा, सुरक्षा और

मीडिया सेन्टर की नई कार्यकारिणी होगी गठित,एमआरआई प्रकरण में जिलाधिकारी व प्रशासन द्वारा कार्रवाई की हुई सराहना

Image
22 अप्रैल तक लिये जायेंगे आवेदन, पुराने सदस्यों का भी होगा नवीनीकरण मुजफ्फरनगर। मीडिया सेन्टर की आमसभा की बैठक मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें नईकार्यकारिणी बनाने की घोषणा की गई। पुराने सदस्यों के नवीनीकरण व नए सदस्यों को सदस्यता देने के लिए 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे, जिसके बाद नईकार्यरिणी के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा गुलजार बेग के प्रकरण में जिला प्रशासन की भूमिका की भी सराहना की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से मीडिया सेन्टर की बैठक आयोजित नहीं की गई थी और न ही नई कार्यकारिणी बनायी जा सकी थी। उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी के भंग किये जाने तथा नई कार्यकारिणी के लिए सदस्यता प्रक्रिया खोले जाने व पुराने सदस्यों के रिनीवल कराये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। यह कार्य 08 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक किया जायेगा। जिसके बाद फार्मों की स्कूटनी होगी और पात्र सदस्यों की सूची 26 अप्रैल को मीडिया सेन्टर के बाहर प्रकाशि

सुभाष बालियान का एमआरआई सेन्टर सील,अधिकारियों पर किया रौब गालिब, मशीन सील करने पर दी निपटने की धमकी

Image
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था सेन्टर, फर्जी रिपोर्ट बनाने पर हुई कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बनी टीम ने कई घंटे की जांच पत्रकार की पत्नी की फर्जी रिपोर्ट बनाने के बाद हुआ था मामले का खुलासा मुजफ्फरनगर। रेलवे रोड पर नटराज बिल्डिंग में चल रहे डा. सुभाष बालियान के एमआरआई सेन्टर को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने इस सेन्टर पर छापेमारी की थी, कई घंटे की जांच के बाद पाया गया कि यह सेन्टर एमआरआई करने के लिए रजिस्टर्ड नहीं था। टीम द्वारा यह कार्रवाई पत्रकार की पत्नी की फर्जी रिपोर्ट बनाने के बाद हुई शिकायत के बाद की है। कार्रवाई के दौरान चिकित्सक ने जांच कर रही टीम पर चिकित्सक ने दबाव बनाने का भी प्रयास किया और उनसे निपटने की धमकी दी। रेलवे रोड स्थित नटराज बिल्डिंग में डा. सुभाष बालियान द्वारा सिटी स्केन व एमआरआई सेन्टर संचालित किया जा रहा था। इस सेन्टर में फर्जी रिपोर्ट बनाने का खेल वर्षों से चला आ रहा था, जिसको लेकर इस सेन्टर पर पहले भी कई बार हंगामा भी हुआ।  शनिवार को उस समय इस सेन्टर पर हंगामा

गैर कानूनी रूप से चल रहे एमआरआई सेन्टर पर कसेगा शिकंजा मीडिया सेन्टर के पत्रकारों ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

Image
  एमआरआई प्रकरण में मीडिया सेन्टर के पत्रकारों ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। पत्रकार की पत्नी की फर्जी एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करने के मामले में मीडिया सेन्टर व उपजा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व एसएसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी एमआरआई संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने तथा गैर कानूनी तरीके से चल रहे इस एमआरआई सेन्टर को सीज किये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने तुरन्त एक्शन लेते हुए इस मामले में एक जांच कमेटी गठित करते हुए कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।  जिलाधिकारी ने गठित की जांच कमेटी, गैर कानूनी रूप से चल रहे एमआरआई सेन्टर पर कसेगा शिकंजा गौरतलब है कि एक दैनिक अखबार के ब्यूरोचीफ व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार मिर्जा गुलजार बेग ने चिकित्सक की सलाह पर 01 अप्रैल 2022 को रेलवे रोड स्थित मुजफ्फरनगर इमेज सेन्टर पर एम0आर0आई0 कराया था। इस सेन्टर द्वारा जो रिपोर्ट दी गई, उसमें उनकी पत्नी की ओवरी व गर्भाशय को नार्मल दर्शाया गया था, जबकि यह गर्भाशय तीन वर्ष पूर्व आपरेशन के बाद निकाला जा चुका है। इस मामले में जब मिर्जा गुलजार बेग द्वार