Posts

Showing posts from March, 2022

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Image
लखनऊ।   आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अपने पद से दिया इस्तीफा । मसूद अहमद ने एक खुली चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में उन कारणों पर जोर दिया गया है जिस वजह से यूपी चुनाव के दौरान ये गठबंधन फ्लॉप साबित हो गया,सबसे बड़ा आरोप तो ये लगाया गया है कि चुनाव से पहले टिकटों को बेचा गया था. दूसरा आरोप ये है कि समय रहते गठबंधन की सीटों का ऐलान नहीं किया गया था. तीसरा आरोप है कि सपा द्वारा रालोद, महान दल, आजाद समाज पार्टी का अपमान किया गया। इस सब के अलावा मसूद अहमद की माने तो जब-जब दलित या फिर मुस्लिम समाज से जुड़ा कोई भी अहम मुद्दा आया तो उन पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने चुप्पी साध ली जिसका सियासी नुकसान सभी पार्टियों को चुनाव के दौरान उठाना पड़ा। इस वजह से उनकी छवि मुस्लिम समाज के बीच धूमिल हो गई थी. उनकी माने तो कब तक मुस्लिम समाज मजबूरी में इन पार्टियों को वोट देता रहेगा. अब इस समाज के बीच जाना जरूरी हो गया है.

भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा : प्रमोद त्यागी

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। समाजवादी, लोकदल गठबंधन द्वारा मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर की विधानपरिषद सीट हेतु हाईकमान द्वारा आरिफ मौहम्मद जौला को गठबंधन प्रत्याशी घोषित किया है। इस संबंध में सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के नवनिर्वाचित विधायकों, पूर्व विधायकों को, पूर्व सांसदों द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा बताया गया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता आरिफ को टिकट मिलने से बेहद उत्साहित है तथा सभी जी जान लगाकर उन्हे लड़ायेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव प्रशासन द्वारा कराया गया है इसी प्रकार विधानपरिषद का चुनाव भी निष्पक्ष रूप से होगा। और जिस तरह मुजफ्फरनगर जनपद में सपा रालोद गठबंधन ने मजबूती के साथ अपने चार प्रत्याशियों को विजई बनाया है। एमएलसी चुनाव में भी आरिफ जोला को एकजुटता के साथ विजयी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा तथा इसके लिए सपा

शादी के कार्ड पर लगी सपा नेताओं की फ़ोटो बनी चर्चा का विषय

Image
सपा नेता शमशेर मलिक ने भाई की के लिए छपवाएं गये शादी के कार्ड पर छाए अखिलेश मुज़फ़्फ़रनगर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की सत्ता होगी यह तो 10 मार्च को मतगणना में तय होगा लेकिन सपा रालोद गठबंधन की धूम सपा कार्यकर्ताओं पर पूरी तरह हावी है जंहा रालोद का चुनावी प्रचार गाना आरएलडी आई रे व सपा का गाना जनता पुकारती है अखिलेश आईये चुनाव के साथ-साथ शादी व जश्न पार्टियों में भी धूम मचा रहा है वंही सपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर भी सपा की सरकार बनने को लेकर जुनून पूरी तरह हावी है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक के भाई एहसान मलिक की 22 मार्च को होने वाली शादी के कार्ड को भी सपा नेता शमशेर मलिक ने पूरी तरह समाजवादी कलर के साथ उस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव,सपा नेता रामगोपाल यादव का भी फोटो लगाते हुए शादी का निमंत्रण सपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ अपने परिचितों को भेजा है। सपा नेता शमशेर मलिक शादी कार्ड को सपा के लाल हरे रंग व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं के फोटो के साथ तैयार करा कर शाद

मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई जायेगी,बिना पास नही होगी एंट्री :DM

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण ने आज जिला पंचायत सभागार में प्रत्यशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ 10 मार्च को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ समपन्न कराया जायेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रात 8 बजे पोस्टल बैलेट से मतगणना प्रारम्भ की जायेगी। उसके उपरान्त 8ः30 बजे ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ हो जायेगी। प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करते समय विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि मतगणना अभिकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम न हो। आयोग के निर्देशानुसार कोई मंत्री/वर्तमान सांसद/विधायक(एमएलए/एमएलसी) महापौर तथा सुरक्षा प्राप्त महानुभाव आदि मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाये जा सकते हैं। पास धारकों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। किसी भी पास धारक सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ सुरक्षा कर्मी को मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना पण्डाल में एआरओ टेबिल प