Posts

Showing posts from January, 2022

ऑल इंड़िया मोमीन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के पदाधिकारियो के द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए हाजी इरफान इलाही को जिले की कमान सौपी गयी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के सिनियर एड़वोकेट फिरोज अहमद अंसारी, महासचिव जफर अंसारी एवं मुजीब खालीक कोषाध्यक्ष रहे। शहर के मीनाक्षी चैक के समीप जनरल सदर ऑल इंड़िया मोमीन काउंसलिंग व जिला बार संघ के अध्यक्ष मौहम्मद वसी अंसारी के आवास पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए जनरल सदर ऑल इंड़िया मोमीन काउंसलिंग व जिला बार संघ के अध्यक्ष मौहम्मद वसी अंसारी ने बताया कि हाजी इरफान इलाही को जिले की कमान सौपी गयी हैं वही दिलशाद अंसारी को महानगर अध्यक्ष का पदभार सौपा गया एवं कारी नसीम अहमद को महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया हैं। ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हाजी इरफान इलाही ने अपनी जिम्मेदारियों को भलिभांति अंजाम देते हुए पार्टी को आगे बढ़ाते हुए नगर में बढ़ते अपराध व महिलाओ की सुरक्षा को लेकर हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा उन्होने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ

अमित शाह ने अखिलेश पर जमकर साधा निशाना, भोजन के लिए गृहमंत्री सतीश गोयल के आवास पर पहुँचे

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह मुज़फ्फरनगर जनपद में पहुँचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले एक बैंकट हॉल में पहुँचकर सभा को संबोधित किया। जिसमे अमित शाह ने मंच से बोलते हुए कहा की में दंगो की पीड़ा को भुला नही हूँ, माफियाओ ने प्रदेश को गिरफ्त में ले रखा था,योगी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे यूपी की बाउंड्री के बाहर चले गए, अपराधियो को चुन चुन कर साफ करने का काम किया योगी सरकार ने, अखिलेश को लाज नही आती इतना झूठ बोलते हो, कहते है अपराध बढ़ा हैं। सपा बसपा पर गया वोट तो माफिया राज आएगा मुज़फ्फरनगर के दंगे के समय पीड़ितों को आरोपी और आरोपी को पीड़ित बना दिया था, संजीव बालियान को बधाई देना चाहता हु की उन्होंने इंसाफ की लड़ाई लड़ी, अगर वोट देने में गलती की तो दंगो की सरकार लखनऊ की गद्दी पर बैठ जाएगी। अमित शाह ने अखिलेश ओर जयंत पर तंज कसा, कहा की मतगणना तक साथ साथ है, बाद में अतीक और आजम साथ होंगे और जयंत ग़ायब। इसके बाद अमित शाह शिव चौक पर पहुँचे,जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की इसके बाद अमित शाह ने पैदल ही भगत सिंह रोड का भर्मण किया और मुज़फ्फरनगर सदर सीट के अप

अँगीठी के धुएं से भाई बहन की मौत मचा कोहराम

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कला में दिल दहला देने वाली घटना से मचा कोहराम । सोमवार की रात को भाई-बहन ने ठंड से बचने को कोयले की अंगीठी जलाकर चारपाई के नीचे रख दी। इसके बाद रजाई ओढ़कर सो गए। सुबह होने पर नहीं उठने की वजह से घर वालों ने देखा कि बच्चों की आंख नहीं खुली लेकिन घर वालों को क्या पता था दोनों दुनिया छोड़ कर जा चुके है। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों अचेत हालत में पड़े थे। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो दोनों की सांसें थम चुकी थीं। बताया जा रहा है कि कमरे बंद होने की वजह से धुंआ बाहर नहीं निकल पाया और सोते समय दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। ये घटना चरथावल क्षेत्र के दधेडू कलां गांव की है। यहां पर कमरे में जलाई गई कोयले की अंगीठी काल बनकर भाई-बहन पर टूट पड़ी। दधेडू गांव के निवासी राजेंद्र प्रजापति के 2 बच्चे  थे जिमसें 15 साल की लड़की नेहा और 13 साल का लड़का अंश, रात अच्छे-भले खाना खाकर अपने कमरे में सोए थे। कड़कड़ाती ठंड से निजात पाने के लिए दोनों बच्चों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली। उसे अपनी चारपाई के नीचे रख

चुनाव के गर्म माहौल में ठंड को देखते हुए क्षेत्रो से प्रत्याशी हुए गुम

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। विधानसभा 2022 के चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। लगभग सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है लेकिन उसके बाद भी चुनाव में माहौल गर्म नहीं दिखाई दे रहा है उसकी वजह या तो कोरोना है या  या फिर ज्यादा ठंड है वैसे तो नेता कोरोना या ठंड से डरते नही है उसके बाद भी क्षेत्रो में कम ही दिखाई दे रहे है। हालांकि क्षेत्रो में चर्चा यह भी है कि माहौल प्रत्याशियों से गर्म होता है। और इस बार गठबंधन ने प्रत्याशी ही मैदान में ऐसे उतारे हैं कि क्षेत्र में दिखाई नही दे रहे है तो माहौल कैसे गर्म होगा। अगर भाजपा की बात की जाए तो जनपद मुजफ्फरनगर की छह की छह विधानसभा सीटों पर मीरापुर सीट को छोड़ कर पुराने प्रत्याशीयो पर दांव खेला है जो कि गुपचुप वरकरी में लगे हैं जबकि गंठबंधन प्रत्याशियों का कुछ अता पता नहीं है। आपको बता दें जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में कांग्रेस ने अभी कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है, बीएसपी ने सभी छह की छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है उसके बाद भी कोई  प्रत्याशी क्षेत्र में नजर नहीं आ रही है। बात क

विधानसभा प्रत्याशियों का ऐलान गठबंधन में एक भी प्रत्याशी नही मुसलमान

Image
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। बात की जाए भाजपा की तो भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशियों पर ही दांव खेला है। जिसमे मुज़फ्फरनगर सदर सीट से भाजपा के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,बुढ़ाना से उमेश मलिक, खतौली से विक्रम सैनी, चरथावल से सपना कश्यप,मीरापुर से प्रशांत गुज्जर,पुरकाजी से प्रमोद ऊँटवाल होंगे प्रत्याशी।अगर बात की जाये समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की यानीके गठबंधन की तो सदर विधानसभा सीट को छोड़कर 5 विधानसभाओ पर अपने उम्मीदवार घोषित किये है। चरथावल से पंकज मलिक, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, खतौली से राजपाल सिंह सैनी,मीरापुर से चदन चौहान, पुरकाजी से अनिल कुमार को मैदान में उतारा है। जिस बात को लेकर जाट और मुसलमानों में अलग अलग चर्चाओं का माहौल है क्योंकि किसी भी मुस्लिम को गठबंधन में प्रत्याशी नही बनाया है जिस बात को लेकर मुस्लिम नाराज़ नज़र आ रहे है,और उसका फर्क मतदान में पड़ेगा। अगर बीएसपी की बात की जाये तो बीएसपी ने सभी 6 विधानसभाओ में अपने प्रत्याशी घोषित किये है जिमसें सदर सीट से सीट से पुष्पांकर

शिक्षा जागरूकता से ही होगा सभ्य समाज का निर्माण : मौलाना आबिद

Image
मुजफ्फरनगर। मीडिया सेंटर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जमीअत उलमा ए हिंद दिल्ली के मौलाना मोहम्मद आबिद कासमी ने बताया की गत दिवस गांव किशनपुर के बहरुल उलूम जूनियर हाई स्कूल में मौलाना मोहम्मद आबिद कासमी अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिंद दिल्ली की अध्यक्षता में तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के विद्वानों के अतिरिक्त दिल्ली, उत्तराखंड और दूरदराज से मुस्लिम धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों गणमान्य लोगों ने भारी तादाद में शिरकत की जहाँ बक्ताओं ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने, आपसी झगड़े समाप्त करने पर जोर दिया। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गाँव किशनपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्वानों ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा जरूर दिलाएं इसके लिए चाहे एक समय भूखे भी बिताना पड़े लेकिन बच्चों को उच्च शिक्षा के आभूषण से जरूर शोभित करें कराएं जिन लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा का दीपक प्रज्वलित किया उनकी याद में यह कान्फ्रेंस संपन्न की गई उनके नाम मुख्य रूप से स्वर्गीय मोहम्मद असगर , मौलाना हनीफ, मौलाना अब्दुल लतीफ, मौलाना यूसुफ, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना मकसूद , मौला