Posts

Showing posts from September, 2021

आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीट से लड़ेगी चुनाव

Image
  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्त्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की हैं और इसी कड़ी में अब तक 170 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है। जिसमे मुजफ्फरनगर की छह सीटों में से दो सीटों पुरकाजी और मीरापुर के विधानसभा प्रभारी भी शामिल हैं। 4 विधानसभा प्रभारी की घोषणा शीघ्र ही निकट समय में पार्टी द्वारा कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान ने यहां एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पुरकाजी विधानसभा सीट से प्रो. अनिल कुमार और मीरापुर सीट से रिटायर्ड सूबेदार मेजर जोगिन्दर बांकुरा पर अपना विश्वास जताते हुए विधान सभा प्रभारी बनाया है। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी दिल्ली माडल की तर्ज पर आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही जनता के बीच में जाएगी।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल द्वारा शुरुआती घोषणाओं से उत्तर प्रदेश की जनता में बेहद उत्साह और प

युवा हो रहे हार्ट अटैक के शिकार, विश्व हृदय दिवस पर रखें अपने दिल का खयाल: डॉ.सत्यम राजवंशी

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। डॉ.सत्यम राजवंशी (डी.एम कार्डियोलॉजी) ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि भारत में हर दिल की बीमारियां एक विकराल रूप धारण कर रही हैं। दिल की बीमारी के कारण हर 15 सेकंड में एक जान चली जाती है। 29 सितंबर को विश्व हृदय संघ (WHF) हृदय दिवस मनाता है ताकि हृदय संबंधित जागरूकता फैलाई जा सके।  युवा हो रहे हार्ट अटैक के शिकार: डॉ.सत्यम राजवंशी भारत में दुर्भाग्यवश 30 की उम्र में भी दिल की बीमारी जानलेवा है भारत मे दिल की बीमारियों की वृद्धि हो रही है।पश्चिमी देशो के मुक़ाबले भारतीयो को 10 से 15 वर्ष कम उम्र में गंभीर दिल की बीमारी घेर रही है जिसकी वजह है आधुनिक जीवनशैली, धूम्रपान व तम्बाकू शराब आदि का नशा, बढ़ता प्रदूषण, दैनिक व्यायाम का अभाव, बढ़ता मोटापा, बढ़ते शुगर / ब्लड प्रेशर / कोलेस्ट्रॉल का कॉम्बिनेशन, दिमागी तनाव, खाने में अत्यधिक वसा, नमक, मीठा तथा ताज़े फल और सब्ज़ियों का अभाव इस प्रकोप को बढ़ावा देने वाले मुख्य कारण हैं ।   डॉ.सत्यम राजवंशी ने बताया कि इसके अलावा भारत के लोगो में मोटापे का पेट के आस पास केंद्रित होना और “लाईपोप्रोटीन-ऐ” कोलेस्ट्रॉल का बढे होना भी हार्ट अटैक का मुख्

पेंटिग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
मुज़फ़्फरनगर। सनातन धर्म कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जयंती को 1 मई से लेकर फरवरी तक मनाए जाने के संबंध में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन पेटिंग प्रतियोगिता ,पोट्रेट प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में ब्रिजेश कुमार,राजेश कुमारी नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज पर्यवेक्षक के रुप में प्रवेंद्र दहिया  प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा,  मोनिका  प्रधानाचार्या सनातन धर्म कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी  तथा  निर्णायक मंडल में  अनिल सैनी महामना मालवीय इंटर कॉलेज  अनिल कुमार जनता इंटर कॉलेज पचेंडा,  डॉ ज्योति दुबे डीएवी इंटर कॉलेज उपस्थित रहे । प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक  ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया