Posts

Showing posts from December, 2021

राणा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस

Image
मुज़फ़्फ़रनगर। राणा पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  छोटे बड़े बच्चों ने मिल कर बड़ी धूमधाम से मनाया क्रिसमस। मुख्य प्रबंधक राजा बाबू ने कहा कि क्रिसमस सिर्फ त्योहार ही नहीं, ये तो भावना है। इसे ईसाई धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि सभी लोग सामूहिक रूप से प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।  बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। नसीम सैफ़ी 9027988482

राणा पब्लिक स्कूल में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

Image
मुज़फ़्फ़रनगर।   राणा पब्लिक स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कृत किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन शानदार तरीके से किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन नसीम सैफ़ी पत्रकार और सभासद उमर ने किया प्रतियोगिता में मंच का संचालन नेहा नाज और कहकशा ने किया। सभी बच्चों से सवाल किए गये प्रश्न पूछने का कार्य नेहानाज, उबेद,और विशाल ने किया। बच्चों को जज कर रहे वीरेंद्र,रुशाद, राधा, और वासिब ने बच्चों के उज्वल भविष्य के कमाना की सभी जाजिस ने प्रोग्राम की जमकर तारीफ़ की प्रोग्राम बहुत ही दिलचस्प रहा। प्रोग्राम में प्रबंधक वासिब और मुख्य प्रबंधक राजा बाबू रहे।  प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।   जिसमें प्रथम स्थान पर रिमशा रानी द्वितीय स्थान पर ख़ुशी सिद्दीकी और तृतीय स्थान पर रूही रानी को सम्मानित किया गया। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में ख़ूब ज्ञान प्राप्त किया आने वाले प्रतियोगिता कार्यक्रम से पहले और ज्यादा तैयारी करने की शपथ ली। नसीम सैफ़ी 9027988482

भाजपा के झूठे वादों का फैसला 2022 में करेगी जनता जनार्धन,अबकी बार गठबंधन सरकार : मसूद अहमद

Image
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि दो ही सरकार जनता को विकास के नाम पर झूठे वादे व रोजगार के झूठे सपने दिखाकर बरगलाने का काम कर रही है। राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों के द्वारा सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता जनार्धन को विकास कार्य एवं युवाओ को रोजगार देने का झूठा आश्वासन दे कर युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। हाल ही में लीक हुए यूपी टेट के पेपर का भी ठीकरा भाजपा के सर पर फोड़ते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा ने ही पेपर को लीक कर युवाओ के साथ खिलवाड़ किया गया हैं। भाजपा के द्वारा किये जा रहे झुटे वादों को जनता समझ चुकी हैं, जिसका जवाब 2022 में भाजपा को उखाड़ कर गठबंधन की सरकार को लाने का काम किया जाएगा।  राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि भाजपा के राज में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओ को गठबंधन सरकार